धनबाद। रविवार को होने वाले पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारियों ने चेंबर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुराना बाजार के सभी 700 व्यापारिक सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का निवेदन किया है। मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चेंबर कार्यालय में मतदान डाला जायेगा। शाम 6 बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, सचिव के लिए दो उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दो उम्मीदवार मैदान में है।
वोटिंग कार्ड गुम होने पर भी मतदान कर सकते हैं सदस्य
चुनाव पदाधिकारी सहदेव यादव ने बताया कि अगर किसी सदस्य का वोटिंग कार्ड गुम हो गया है तो वे मतदान स्थल पर आकर अपनी सीरियल नंबर दिखाकर वोटिंग कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल चुनाव पदाधिकारियों पहले ही यह कह चुके है कि नई गठित चेंबर द्वारा द्वारा पुराना बाजार के व्यापारियों के वोटिंग कार्ड अपने पास बहला फुसलाकर रख लिया गया है। इसलिए चुनाव पदाधिकारियों ने ऐसे सदस्यों के लिए दोबारा वोटिंग कार्ड उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
बिना किसी बहकावे के मतदान करें व्यापारी- ज्ञानदेव अग्रवाल
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने पुराना बाजार के व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया में जरूर भाग ले। इसके साथ उन्होंने नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सदस्यों को भी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आगे आने को कहा है। उनका कहना है कि अगर उनके पास 700 सदस्य हैं तो वह चुनावी प्रक्रिया में जरूर भाग ले क्योंकि इससे उनके लोगों की चुनकर आने की ज्यादा संभावना होगी।
0 Comments