Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुराना बाजार चेंबर के चुनाव पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुराना बाजार के दुकानदारों से अफवाहो से बचकर चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह किया

 


धनबाद। पुराना बाजार के व्यवसायियों के एक समूह के द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के गठन करने और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल, चुनाव पदाधिकारी अशोक सुलतानिया, सहदेव यादव, उदय प्रताप सिंह एवं अशफाक हुसैन ने पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया। इस अवसर पर चुनाव पदाधिकारी सह प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पुराना बाजार चेंबर के होने वाले चुनाव को बाधित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जबकि चुनाव के लिए गठित कमेटी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

चुनाव पदाधिकारियों ने सभी आरोपों का दिया जवाब

जिला चेंबर अध्यक्ष के कहने पर बकाया जमा करने की तिथि बढ़ाई गई

जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका जी मेरे रतन जी रोड स्थित कार्यालय में आकर कहा कि पुराना बाजार चेंबर पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भीकू राम अग्रवाल, सोहराब खान, पवन सोनी, राम भगत अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल एवं अन्य कई लोगों की आपत्ति है । चुनाव की तिथि फेरबदल किया जाए। चेतन गोयनका ने  आग्रह किया कि मेरे कहने पर कम से कम 3 दिन चुनाव तिथि बढ़ा दी जाए ताकि मेरा मान और उनकी भी बात रह जाए।  क्योंकि इन सभी पूर्व अध्यक्षों ने मुझे एक पत्र के माध्यम से चुनाव की तिथि को लेकर आपत्ति जताई थी इसलिए मैंने चेतन गोयंका से कहा कि कृपया आप उन सदस्यों से एक लिखित ले ले कि उनको तिथि के अलावा इस चुनावी प्रक्रिया में और कोई समस्या नहीं है इस पर चेतन गोयंका यह मैसेज लेकर चले गए फिर थोड़ी देर बाद वापस आए और कहा कि वह लोग नहीं मान रहे है। इस बात पर चुनाव की तिथि तो एक महज बहाना है उन लोगों की मुख्य मांग है कि सत्र 22- 23 में जो 189 नए मेंबर चेंबर से जुड़े हैं उनको इस चुनाव में मत अधिकार ना दिया जाए। इस बात पर मैंने चेतन गोयनका से कहा कि क्या यह बाइलॉज और क्या मुख्य चुनाव पदाधिकारी के अधिकार में आता है उन्होंने कहा कि नहीं जब आम सभा में पहले सचिव के  द्वारा यह बात कही गई फिर कोषाध्यक्ष ने अपने प्रतिवेदन ने यह बात कही कि हमने  सत्र 22- 23 में 189 मेंबर्स को जोड़ा है एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा ऑडिटेड बैलेंस शीट पेश की गई तब किसी भी मेंबर ने कोई आपत्ति नहीं की एवं ध्वनि मत से ऑडिटेड बैलेंस शीट को पास किया। चेतन गोयनका के प्रस्ताव पर पदाधिकारियों ने दुकानदारों का बकाया जमा करने की तिथि 10 जून से बढ़ाकर 16 जून कर दिया। नामांकन पत्र खरीदने की तिथि 1 दिन से बढ़ाकर 2 दिन कर दिया। जिसकी सूचना सोशल मीडियम पेपर के माध्यम से सभी दुकानदारों को दी गई थी।

दुकानदारों से बहला फुसलाकर वोटिंग कार्ड लिया गया

120 मेंबर के मतदाता कार्ड का नंबर दिया गया था कि वे मतदाता चुनाव का बहिष्कार करते हैं परंतु जब हमारी टीम बाजार में इस बात का सत्यापन करने के लिए गई तो सभी दुकानदारों ने एक स्वर में कहा कि हमें व बहला-फुसलाकर यह कहकर कार्ड लिया गया कि कार्ड को जमा करना है चुनाव पदाधिकारी के पास क्योंकि उस टीम में तीन पूर्व अध्यक्ष शामिल थे तो सभी दुकानदारों ने अपना मतदाता कार्ड विश्वास के साथ उनको दे दिया।

विरोध का असली कारण 189 मेंबर्स को मताधिकार से रोकना है

मुख्य चुनाव  पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने कहा कि मैं पुराना बाजार के सभी दुकानदारों एवं जिला के सभी दुकानदारों खासकर जिलाध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या चुनावी प्रक्रिया अपने मन से की जानी चाहिए या बायलॉज के अनुसार की जानी चाहिए अगर मन से की जानी चाहिए तो मैं चुनाव पदाधिकारी के रूप में योगदान नहीं दे सकता और अगर बायलॉज के हिसाब से की जानी चाहिए तो मैंने पूर्ण निष्पक्ष नियम वाली के अनुसार इस चुनाव प्रक्रिया को तैयार किया। उन्होंने पुराना बाजार के दुकानदारों से निवेदन किया है कि बहकावे में ना आए थे इनका सिर्फ विरोध तिथि बढ़ाने तक सीमित है इनका असली विरोध सत्र 22- 23 में जोड़े गए 189 मेंबर्स को मताधिकार ना देने पर है।

Post a Comment

0 Comments