Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धैया जैन मंदिर का वार्षिक उत्सव 25 जून को मनाया जायेगा

  


धनबाद।  धैया जैन मंदिर में हुई बैठक में मटकुरिया जैन समाज के प्रतिनिधि शामिल होकर 26 जून से प्रारंम्भ होने वाले सिद्ध चक्र विधान के लिए सभी को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया इसके बाद  समाज की बैठक में धैया जैन मंदिर का वार्षिक उत्सव  25 जून को बनाने पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में चक्रेश जैन, वरुण जैन, मनीष जैन, संजय गोधा, स्वयंलता जैन, मनीश जैन, पप्पन जैन, राखी जैन ,साधना जैन , रिद्धि जैन, प्रीति जैन आदि ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments