Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झामुमो जिला समिति की बैठक में हुआ हंगामा, पूर्व मंत्री ने कहा पार्टी में ऐसी स्थिति रही तो आजसू, भाजपा और नई एंट्री मारी खतियानी पार्टी से कैसे जीतेंगे


धनबाद। झामुमो जिला समिति की विवाह भवन में आयोजित बैठक में जमकर हंगामा हुआ। संगठन विस्तार में लगी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने संगठन विस्तार के  लिए उनके द्वारा किये जा रहे  कार्य को रोकने का आरोप लगाया। इस पर पार्टी के सचिव मनु आलम से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। इस मसले पर वक्तव्य देते हुए पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा ऐसी भाषा का प्रयोग  पार्टी बैठक में नहीं होना चाहिए। सदस्यता अभियान में 50 लाख लोगों को पार्टी से जुड़ना है अभी तक सिर्फ 20000 लोग ही जुड़े हैं ऐसे में आजसू और भाजपा से हम कैसे जीतेंगे। अभी पार्टी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ना है अब तो आजसू और भाजपा के अलावा खतियान पार्टी की भी एंट्री हो गई है।

क्या है पूरा मसला जाने

दरअसल एगयार कुंड  के बावतीडीह गांव में 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष गोपिन टुडू ने सदस्यता अभियान के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडु को आमंत्रित किया था। जिसकी फोटो गोपीन टुडू ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर रमेश टूडू को जिलाध्यक्ष लखी सोरेन के द्वारा अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया गया। इस पर बैठक में पार्टी मनु आलम का कहना था कि उन्हें वहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था जिसका स्क्रीनशॉट भी उनके पास है इस पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टूडु का कहना था कि यह फॉरवार्डेड मैसेज है। इस पर हंगामा खड़ा हो गया।

Post a Comment

0 Comments