Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बार एसोसिएशन की नई कमेटी ने लिया शपथ



धनबाद। बार एसोसिएशन के 16 सदस्यीय नई कमेटी ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके पूर्व चुनाव समिति के सदस्य एससी मल्लिक, देवी शरण सिन्हा, अरुण कुमार तिवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें सभी पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, तथा एसोसिएशन के मॉडल रूल, संविधान के उपबंधो के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। बताते हैं कि 8 जून को धनबाद बार एसोसिएशन में चुनाव हुआ था जिसके बाद 9 जून को चुनाव परिणाम सामने आया था। अध्यक्ष पद पर अमरेंद्र सहाय महासचिव के पद पर जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर धनेश्वर महतो, संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर ब्रजकिशोर कर्ण, संयुक्त सचिव पुस्तकालय केदार नाथ महतो, कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी, सहायक कोषाध्यक्ष दीपक शाह निर्वाचित किए गए थे। वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनिल त्रिवेदी,  राजन पाल, भारती श्रीवास्तव,ललन गुप्ता,रोहित राहुल वर्मा, विभास महतो, पूनम कुमारी, विजय पांडे, विश्वजीत मिश्रा ने चुनाव जीता था। शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने कहा कि बार का विकास उनकी प्राथमिकता है वह धनबाद बार एसोसिएशन को झारखंड का सर्वोत्तम बार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करेंगे जो वादा चुनाव में उन्होंने अधिवक्ता भाइयों से किया था उसको पूरा एक माह के भीतर करेंगे। युवा अधिवक्ताओं के मान सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे तथा उनके सम्यक विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments