धनबाद। जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने भाजपा के व्यापारी सम्मेलन को चुनावी स्टंट करते हुए करारा हमला किया है उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक देख भाजपा को व्यापारियों की याद आई और चले आज व्यापारी सम्मेलन करने। हमने बिना किसी चुनावी साल के पिछले साल ही व्यापारियों का सम्मेलन किया। बिना किसी स्वार्थ के उनकी समस्या जानने का प्रयास किया। एक बड़ी समस्या उस वक्त सामने आई वो थी सिल हो रहे जनता मार्केट की। जनप्रतिनिधियों के दर पर जा -जा कर दुकानदार थक गए थे पर न का जनप्रतिनिधियों के मुंह मे जुबान नही थी की मार्केट को बंद होने से रुकवाये। हमने सैकडों व्यापारीओं के चेहरे पर मुस्कान देने का काम किया। हमारे तत्कालिन सांसद ददई दुबे ने टेक्टाइल मार्केट सिटी स्टाइल खुलवाया था। आज व्यापारी परेशान है रंगदारी से। ये क्यों नही गृह मंत्री अमित शाह को बोल कर की इंटरपोल से लुक out नोटिस जारी करवा रहे हैं। आज व्यापारी परेशान है GST की पेचीदगी से पर कोई सुनने वाला नही, आज धनबाद को airport नही मिला सीधी ट्रेन नही है कई शहरों की जिससे यहाँ का व्यापार फल फूल नहीं रहा है। व्यापारी दुखी है पर ये लोग कोई समस्या का समाधान नही करेंगे। इन्होंने धनबाद के विकास को रोकने का काम किया। धनबाद की रेलवे की साउथ साइड की सड़क को रोकने का प्रयास किया। हमने इसे बनवाने कोई कोर कसर नही छोड़ी। आज हर आदमी इस सड़क के बन जाने से खुश है धनबाद का साऊथ साइड गुलजार है व्यापारी भाइयों को इनका छल प्रपंच समझने की आवश्यकता है। इनके सम्मेलन से कुछ नही निकलने वाला नही है ये कोई काम करना ही नही चाहते है, जो कोढ़ इस राज्य को भाजपा की सरकार ने दिया है वर्षों से यहाँ पर राज करके जैसे DVC का बरसों का बकाया आज भी हमे DVC जो केंद्र सरकार का उपक्रम है हमें धनबाद सहित अन्य कमांड एरिया मे बिजली कटोती कर परेशान कर रहा है इनकी सरकार का उपक्रम है इसको क्यों नही आज रोका जा रहा है हम उस बीमारी को दूर करने हर रोज आम आदमी, व्यापारी शहर की व्यवस्था सुधारने में लगे है हम आगे भी बिना किसी स्वार्थ के व्यापारियों के लिए आम लोगों के लिए बिना चुनावी मोड के काम करते रहेंगे।
0 Comments