धनबाद: बंगाली कल्याण समिति व एस्पायरिस एक्यूमेंटीज कंपनी द्वारा दुर्गा मंदिर रोड स्थित मदन स्मृति भवन में (बीएमडी) बोन मिनिरल डेंसिटी कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे किया गया जिसमें लगभग 110 लाभार्थियों ने अपना जांच करवाया।
बंगाली कल्याण समिति के उपाध्यक्ष पूलक घोष ने बताया कि हमारी संस्था की स्थापना के बाद से ही कल्याणकारी कार्यक्रम करते रहते हैं और यह पांचवा वर्ष है आज मदन स्मृति भवन में फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर ताराशंकर गांगुली के नेतृत्व में हड्डियों में खनिज की जांच की जा रही है जो की बिल्कुल निशुल्क है।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर ताराशंकर गांगुली ने बताया कि बीएमडी जांच हड्डी में खनिज तत्व की लेवल को जांचा जाता है जो की बिल्कुल निशुल्क है। मशीन से आए परिणामों के आधार पर स्वास्थ्य सालाह एवं दवा सजेस्ट किए जा रहे हैं। बढ़ती उम्र एवं लोगों की खान-पान में परिवर्तन के कारण असमय लोगों की हड्डी कमजोर हो जाते हैं।
0 Comments