धनबाद। चोरी की घटना की पुनरावृति रोकने को लेकर आज श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जोड़ा फाटक में कमिटी की एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर की सुरक्षा की निगरानी के लिए तीन सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा साथ ही बैंक मोड़ पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग होगी।दिलीप सिंह ने बताया कि मंदिर में लाखों की चोरी हुई है। वह सभी सामग्री कमिटी आपसी सहयोग से खरीदकर मंदिर में पुन स्थापित की जाएगी। संस्थापक उमाकांत दुबे ने बताया कि उन्होंने 1993 में मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर में चोरी की यह प्रथम घटना है।
मंदिर में फिर से चोरी की घटना नही घटे इसके लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बताते चले की शुक्रवार की देर रात्रि को मंदिर के मुख्य द्वार का ताला काटकर चोरों ने हनुमान जी पर सजी चांदी की मुकुट, छतरी, हाथ का कड़ा की चोरी कर लिया थी। बैठक में हरी रजक, सोनू गिरी, जीराखन सिंह, मित्रा काकू, ललित केटसरिया , मुन्ना सिंह, सालेंद्र यादव मौजूद थे।
0 Comments