धनबाद। सर्व धर्म सामुहिक विवाह समिति के सदस्य एवं महिला विंग की सदस्यों ने 17 जनवरी को 104 जोड़े का सामुहिक विवाह की तैयारी हेतु अन्तिम रूप देने के लिए बैठक रखी।।समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हो।इसके लिए सभी सदस्यों को अपने अपने कार्यों में दायित्व की संभालने की आवश्यकता है।अध्यक्ष ने धनबाद के सभी संस्थाओं के सदस्यों से आग्रह किया है इस विवाह में सादर आमंत्रित हैं।।बारात एवं शरात के लिए लगभग 10000 दस हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है।जय माल के लिए लगभग 200 / 30 का मंच धनबाद के मशहूर टेंट श्री श्याम डेकोरेटर्स के द्वारा की जा रही है।लगभग 10000 हजार कुर्सी लगाएं जा रहे हैं।हिंदू शादी से सम्बंधित तैयारी गायत्री परिवार के द्वारा की जा रही हैं।मुस्लिम निकाह की व्यवस्था जामा मस्जिद पुरानी बाजार के द्वारा की जा रही है।मंच पर दुल्हन और दुल्हे को तैयार करने से लेकर उनके जयमाल की जिम्मेदारी महिला विंग के सदस्यों के द्वारा किया जायेंगा।शादी के जोड़ों को शादी उपरांत घर बसाने की जरूरत की सामग्री दी जाएगी।बारात निकालने की जिम्मेदारी पुरानी बाजार के नव जवान समिति को दी जा रही हैं ।आज की बैठक में सामूहिक विवाह समिति के सभी पदाधिकारी महोदय एवं सदस्यों के अलावा महिला विंग की सभी सदस्य उपस्थित हुए।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments