धनबाद। बरवाअड्डा सिंबायोसिस किड्स स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के निदेशक आशीष कुमार मंडल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की, लगाया देशभक्ति का नारा। स्कूल की प्राचार्या रीना मंडल ने कहा गणतंत्र दिवस देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व बताया और देशभक्ति के जीवन से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके बाद भारत गणराज्य बना। छात्रा विजयलक्ष्मी और अभिनव विश्वकर्मा ने अपने भाषण से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षिका और सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments