Dhanbad। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी सिंह, सेक्रेटरी जीजीईएस., प्राचार्य उमा शंकर सिंह, उप प्राचार्य सी. पी. सिंह के कर कमलो से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात 11वीं के बच्चों ने सुंदर गीत तथा नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया । “उम्मीद” कार्यक्रम के तहत 12वीं के विद्यार्थियों को अनेको टैग तथा टाइटल से नवाजा गया । मिस्टर जीजीपीएस “आर्यन भारती” तथा मिस जीजीपीएस “परमिंदर कौर”, मिस्टर परफेक्ट “अजीत सिंह”, मिस परफेक्ट “दिव्यांशी”, मिस्टर डिसिप्लिन “अजीत सिंह”, मिस डिसिप्लिन “खुशी कौर”, मिस्टर खेल स्टार “जैद कमल”, मिस खेल स्टार “अनन्या कश्यप”, मिस्टर सिंगिंग स्टार “सनत कुमार”, मिस सिंगिंग स्टार “जिया हसनैन”, मिस्टर डांसिंग स्टार “आर्यन”, मिस डांसिंग स्टार वैभवी मिश्रा, ऑल राउंडर जीजीपीएस पूर्वा पॉल बनी । अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य उमा शंकर सिंह ने बच्चों को यह संदेश दिया कि कोई भी परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए अंतिम परीक्षा नहीं होती है, यह तो जीवन का प्रारंभ होता है । इसलिए धैर्य पूर्वक 12वीं की परीक्षा दें तथा सफलता अर्जित करें । अंत में बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव एसपी सिंह ने बच्चों से कहा कि जीवन में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे प्रात उठते ही ईश्वर को धन्यवाद करना चाहिए । विद्यार्थी जीवन में 5 से 6 घंटे नियमित अध्ययन करना चाहिए तथा हमेशा अपने काम में ईमानदारी बरतनी चाहिए । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे ।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments