Dhanbad। झारखंड के टाइगर’ नाम से मशहूर चंपई सोरेन ने राज्य के सीएम पद की शपथ ले ली है। वह शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने के बाद राजभवन पहुंचे और राज्य के सीएम पद की शपथ ली। चंपई सोरेन की शपथ का रास्ता गुरुवार शाम साफ हुआ। उन्होंने कई विधायकों के साथ जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। इसके बाद झारखंड के राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत कर उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन से कहा कि उन्हें पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था। इसके अलावा, सबकी नजरें आज झारखंड में PMLA कोर्ट पर भी रहेंगी। पीएमएलए कोर्ट हेमंत सोरेन की रिमांड पर अपना फैसला आज ही सुनाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments