धनबाद। राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के धनबाद कार्यक्रम में बैंक मोड़ के पास व्यापारियों के साथ सीधा संवाद का कार्यक्रम प्रस्तावित था इसके लिए कांग्रेस के जिला कमेटी ने कई लोगों के नाम भी प्रदेश कमेटी को सौप था लेकिन आनन फानन में यह कार्यक्रम भी अधूरा ही रह गया। व्यापारियों के प्रश्न उनके मन में ही रह गए। बड़ी आशा के साथ बैंक मोड़ पहुंचे सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह इधर-उधर घूमते देखे गए। लायंस क्लब से सोमनाथ प्रूथी ने बताया कि राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम के लिए बैंक मोड़ पहुंचा। बहुत आशा थी कि के राहुल गांधी से सीधा संवाद होगा। देश के लिए उनके नीतियों को सुनने को मिलेगा। उनसे कई सारे मुद्दों पर प्रश्न पूछना चाहता था लेकिन निराशा ही हाथ लगी।
राहुल गांधी ने व्यापारियों को सुनना जरूरी नहीं समझा: सुरेंद्र अरोड़ा
धनबाद। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की भरत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान व्यापार जगत से संवाद की बात आ रही थी। व्यापार जगत से संवाद तो दूर व्यापारियों के बीच भी नहीं आए। आदिवासी व झारखंड वासियों की बात करने वाले नेता भूल गए कि बैंक मोड़ में भगवान बिरसा की प्रतिमा भी है। वहीं पर सभा भी की, लेकिन माल्यार्पण तक नहीं किया। बैंकमोड़ जेपी चौक पर भी जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी नहीं किया।
राहुल से सीधे संवाद के लिए इनके नामों को दी गई थी स्वीकृति
जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष चेतन गोयनका, सचिव अजय नारायण लाल, जिला व्यापार व उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, आईसीए के बीएन सिंह, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, युवा व्यवसायियों में रौनक सुरोलिया व गीतांशु मित्तल, मारवाड़ी युव मंच के सुरेश अग्रवाल व अरविंद सतलानिका, सामूहिक विवाह से प्रदीप सिंह, मनजीत सिंह व अन्य, बाजार समिति से जीतेंद्र अग्रवाल, जसविंदर सिंह वअन्य, बंगाली वेलफेयर से गोपाल भट्टाचार्य, एके गुप्ता, प्रसून दास गुप्ता आदि, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, लायंस क्लब से सोमनाथ प्रूथी, प्रो. डीके सिंह, प्रो. जीएन सिंह, डॉ आरएस मिश्रा, डॉ आरएस यादव, डॉ एलबी सिंह, डॉ सुनील सिन्हा, डॉ जीतेंद्र आर्यन, डॉ पीके झा, प्रो उमेश कुमार आदि।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments