Hot Posts

6/recent/ticker-posts

PM सिंदरी हर्ल से धनबाद रेल मंडल को बड़ी सौगात देने वाले हैं


Dhanbad : PM नरेंद्र मोदी  एक मार्च को धनबाद दौरा प्रस्तावित है। PM यहां सिंदरी हर्ल से धनबाद रेल मंडल को बड़ी सौगात देने वाले हैं। वहीं, 13 हजार 6 सौ 74 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही तीन हजार नौ सौ 53 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के DRM कमल किशोर सिन्हा ने जानकारी साझा की है। DRM ने बताया कि इसमें सबसे अहम सोननगर-अंडाल रेल लाइन पर तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य है। इसके निर्माण से न सिर्फ माल ट्रेनों को आवाजाही के लिए अलग से रेल लाइन मिल जाएगी, बल्कि यात्री ट्रेनें भी बेरोकटोक पटरी पर दौड़ सकेंगी। साथ ही भविष्य में इस रूट पर हाईस्पीड ट्रेनों को भी आसानी से चलाया जा सकेगा। इससे आर्थिक रूप से भी रेलवे को काफी फायदा होगा। सिंदरी में हर्ल कारखाने के उद्घाटन के साथ ही करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से सिंदरी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर तीन अतिरिक्त रेल लाइने भी बिछाई जाएंगी। इसके बाद PM दूसरा कार्यक्रम में बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर है PM एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।


 PM के संभावित दौरे को लेकर धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। करीब साढ़े 3 हजार पुलिसकर्मियों को डिप्यूट किया जा रहा है। वहीं धनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने अपने मातहत अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि इस दौरान बेहतरीन तरीके से ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम दिया जायेगा। किसी भी तरह की चूक करने वालों पर गाज गिर सकती है।



Post a Comment

0 Comments