Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसजेएएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बोकारो में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन .



धनबाद। एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल  बोकारो सेक्टर-4 में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 250+ लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कैम्प में लोगों का “ईसीजी, सुगर, बीपी, SPO2, आरबीएस, हाइट और वेट मापा गया।” इसके साथ ही अस्पताल की ओर से ज़रूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयाँ और ORS भी मुफ़्त में वितरित की गईं।  अस्पताल के तरफ़ से कुल 4 नर्स, 2 आईसीयू टेक्निशियन, और 15 अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। बोकारो SAIL द्वारा  'हैप्पी स्ट्रीट' का एक माह का मेला आयोजित किया गया है, जिसमे हर रविवार को एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा नि: शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक उपस्थित थे, लोगों को अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें आश्वस्त किया कि एस.जे.ए.एस अस्पताल झारखंड का सबसे प्रगतिशील अस्पताल है, जहां न्यूनतम वर्ग के लोग भी उपचार का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। अस्पताल में 24*7 सभी आपातकालीन सेवाओं के 40 डॉक्टर पूर्णकालिक उपलब्ध है। 

एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में cashless/Incurance facilities भी अब शुरू कर दी गई है। अन्य सभी जानकारी के लिए 8405000610 पर संपर्क करे।

Post a Comment

0 Comments