Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक क्लब परिसर में अपना प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम पौष पार्बन मेला का करेगा आयोजन, एसएसपी करेंगे उद्घाटन




Dhanbad। धनबाद का सदियों पुराना बंगाली संगठन लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी इस साल 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक क्लब परिसर में अपना प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम पौष पार्बन मेला आयोजित करने जा रहा है। दिनांक 16 दिसंबर 2024 को क्लब परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष और पूर्व निदेशक सीआईएमएफआर डॉ. अमलेंदु सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2019 से क्लब का यह आयोजन बड़ी संख्या में धनबाद और आसपास के क्षेत्र से मनोरंजन प्रेमी और सांस्कृतिक रूप से प्रेरित लोगों को आकर्षित करता है। पत्रकारों से बातचीत में डॉ. सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष श्री हृदीप पी. जनार्दन, एसएसपी, धनबाद ने 20 दिसंबर 2024 को उ‌द्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बनने की सहमति दे दी है और डॉ. शर्मिला रानी, प्राचार्या, एस.एस.एल.एन.टी. महिला महाविद्यालय सह डीन, शिक्षा, बी.बी.एम.के.यू इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। तीन दिवसीय महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। बंगाली संस्कृति के खाद्य स्टाल और बंगाल के बाउल और बंगाली बैंड जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।





Post a Comment

0 Comments