धनबाद। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय के द्वारा विद्यालय में निर्मित सदन, पवन, पानी, धरत और आकाश का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य के कर कमल से झंडो तोलन किया गया। तत्पश्चात चारों सदन के प्रमुख तथा प्राचार्य महोदय ने झंडे को सलामी दी। बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें राष्ट्रगान तथा राष्ट्रीय गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव एसपी सिंह ने समस्त विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं दीं । तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने सभा को संबोधित किया और गणतंत्र के अर्थ को समझाया । उन्होंने कहा कि गणतंत्र न केवल हमें आजादी के महत्व को समझता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों के भली भांति निर्वहन की याद दिलाता है। हमें केवल अपने अधिकारों की ही चिंता नहीं होनी चाहिए बल्कि अपने कर्तव्यों का भी स्मरण होना चाहिए और उनका पालन पूरी निष्ठा से करनी चाहिए। अंत में बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

.jpeg)
.jpeg)
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpg) 
 
0 Comments