Dhanbad। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में 26 जनवरी को 76 वा गणतंत्र दिवस का महापर्व देश प्रेम की भावना के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। झंडा रोहण धनबाद के लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी नंद लाल महाराज, सोमनाथ पूर्थि, डॉ. सुदेश चुग, योगेश शर्मा, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, ब्रजेश गुप्ता, पहला कदम की सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल और कौशल अग्रवाल सभी शिक्षकोंसहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिव्यांग बच्चों के उत्साह को बढ़ाया।
दिव्यांग बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। बच्चों ने सांकेतिक भाषा में "जन गण मन" और "वंदे मातरम्" प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नेत्रहीन छात्रा संजू और शिव कुमार ने देशभक्ति गीत गाकर देशप्रेम की भावना का प्रदर्शन किया। बच्चों ने "न झुकेगा देश अपना", "ये देश है वीर जवानों का", और "मेरा जूता है जापानी" जैसे देशभक्ति गीतों पर अपनी अनूठी प्रस्तुतियां दीं।इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने "तिरंगे की शान झुकने न देंगे" का प्रण लेकर देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।पहला कदम के दिव्य ज्योति जनरल ट्रेनिंग स्टोर्स, जो दिव्यांग बच्चों द्वारा संचालित हैं, सभी स्टोर्स में झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के बीच चॉकलेट और बिस्किट का वितरण किया गया।पूरा पहला कदम परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
"वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा।"की भावना के साथ बच्चो ने यह गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments