Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन धनबाद के फ्री डेंटल चेकअप कैंप में 78 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया

 






धनबाद। आयुष फाउंडेशन धनबाद के बैनर तले द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी, विशनपुर में निशुल्क दंत जांच शिविर (Free Dental Checkup Camp) का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 78 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया, जिनमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया। दंत जांच डॉ. शिल्पी रॉय (ऑनर, नारायणी डेंटल केयर) द्वारा की गई। बच्चों को दांतों की स्वच्छता बनाए रखने और सही खान-पान की आदतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

विद्यालय के प्रिंसिपल श्री मदन कुमार सिंह ने आयुष फाउंडेशन धनबाद के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के हेल्थ कैंप ग्रामीण और शैक्षणिक क्षेत्रों के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।कार्यक्रम में अध्यक्ष गणेश शर्मा और ममता सिंह सहित कई शिक्षक एवं वॉलेंटियर उपस्थित रहे। आयुष फाउंडेशन धनबाद की ओर से कहा गया कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंप लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

Post a Comment

0 Comments