Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जगन्नाथ मंदिर धनसार से आज निकलेंगी भव्य रथ यात्रा

 

धनबाद। श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ, अनुग्रह नगर के द्वारा जगन्नाथ मंदिर धनसार से मंगलवार को  भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी। सेवा संघ के सचिव महेश्वर राउत ने सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया है है। सोमवार को नव जीवन दर्शन के बाद मंगलवार सुबह मंगल आरती स्नान, भोग आरती, बाल्य भोग जगत नाथ को अर्पण किये जाएंगे। हवन अध्यक्ष जेएस महापात्र, मध्याह्न में अन्न भोग रथ प्रतिष्ठा महेश्वर राउत, सचिव के द्वारा की जायेगी। छेरा पहरा के बाद जगन्नाथ महाप्रभु के जयकारों के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी।

रथ यात्रा के मार्ग

श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, अनुग्रह नगर से धनसार, बैंक मोड़, पुराना बाजार पानी टंकी, शक्ति मंदिर होते रथ वापस मंदिर परिसर स्थित मौसी बाड़ी पहुंचेगा।


Post a Comment

0 Comments