Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 महा महोत्सव,इस्कॉन धनबाद के रथ यात्रा में उमड़ेगी भक्तों की भीड़

 

धनबाद।  रथ यात्रा के शुभ अवसर पर इस्कॉन धनबाद द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन में शामिल होने के लिए सभी धनबाद वासियों को आमंत्रित किया गया है। भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा दुर्गा मंडप(श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल के सामने), स्टील गेट से प्रारंभ हो कर गोल्फ ग्राउंड तक जाएगी । जय जगन्नाथ उद्घोष से शहर गुंजायमान रहेगा। आस्था की डोर खींचने के लिए भक्त लालायित दिखेंगे। 

भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़ा भाई बलभद्र के साथ नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देंगे। सड़कों पर हजारों की भीड़ महाप्रभु के दर्शन के लिए  उमड़ेगी। रथ सुबह 10 बजे स्टील गेट से आरंभ हो कर हीरापुर , रणधीर वर्मा चौक होते हुए SSLNT कॉलेज के सामने से गोल्फ ग्राउंड  4 बजे तक पहुंचेगा । गोल्फ ग्राउंड में 4 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भागवन जगन्नाथ,  बलदेव और सुभद्रा महारानी के पूजा आरती और सेवा होगी। सब भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है।


Post a Comment

0 Comments