Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद पुलिस एवं व्यवसायिक समन्वय समिति कि संगोष्ठी इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स के सभा गार में आयोजित हुई, व्यापारियों ने शहर में विधि व्यवस्था और ट्रैफिक की समस्या को दुरुस्त करने की मांग किया



Dhanbad। फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी इकाई संघठनों के साथ ज़िला पुलिस  समन्वय समिति संगोष्ठी इन्डस्ट्रीज ऑफ़ कॉमर्स के सभागार जोराफाटक में सफलता पूर्वक सम्म्पन हूई। आज कि बैठक कि अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष  चेतन प्रकाश गोयनका ने किया एवं संचालन ज़िला महासचिव अजय नारायण लाल ने किया।  बैठक में सभी व्यपारी अपने-अपने क्षेत्र कि समस्या से ज़िला पुलिस को अवगत करवाया। सभी मुख्य रूप से ट्राफीक व्यव्स्था को दुरुस्त करने की माँग रखी।ज़िला पुलिस से धनबाद में विधि-व्यव्स्था भी दुरुस्त करने की माँग की गई। 

किसने क्या कहा

बैंक मोड चेंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि पिछले 1 साल से शहर का जो माहौल है वह समन्वय की कमी से ही बना है। पुलिस पर से विश्वास काम हुआ है हमें आत्मरक्षा का अधिकार दे दिया जाए ताकि हम अपने को बचा  सके। आज नौबत यह है कि अगर कोई दुकानदार के साथ बदतमीजी करता है तो वह कुछ करने की औकात नहीं रखता। आज व्यवसाईयों को जो व्हाट्सएप्प कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग कर धमकाया जा रहा है यह गली मोहल्ले के चेहरे हैं जितनी पुलिस ट्रैफिक ड्यूटी पर है अगर वह जनता की रखवाली के लिए उतर जाए तो आज कोई गोली चलाने वाला शहर में नहीं होगा। 

पुराना बाजार चेंबर के सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने कहा कि पुराना बाजार में ट्रैफिक की बहुत समस्या है टोटो ई रिक्शा के कारण वहां जाम लग रहा है जिसका समाधान आज तक नहीं निकाला गया है इसका स्थाई समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने बैंक मोर ओवर ब्रिज के मरम्मत कार्य शुरू होने से पहले इसके विकल्प के रूप में रेलवे के साउथ साइड रोड  पर ट्रैफिक काम करने की बात कही। 

बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बरवाअड्डा बाजार समिति के साथ पुलिस समन्वय समिति बने। उन्होंने कहा कि बाजार समिति के व्यापारी पिछले कुछ दिनों से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि पुलिस द्वारा जप्त की गई गाड़ियां वहां रखी जा रही है अभी भी वहां सड़ी हुई हालत में 100 गाड़ियां पड़ी हुई है जिसके पार्ट पुर्जे चुराने के लिए वहा चोरी की घटनाएं होती रहती है। उन्होंने बाजार समिति में बिजली की समस्या को भी गंभीरता से उठाया और इसके निराकरण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। 

बैंक मोर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने बैंक मोड़ जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस के दो चेक पोस्ट पर सवाल उठाते हुए उसे कम करने का आग्रह किया और उन्होंने धनसार से लेकर जोड़ा फाटक तक मनचले लोगों पर निगरानी  रखने की मांग किया। 

ये रहे मौजूद

आज कि बैठक में मुख्य अतिथि सीटी एस पी अजित कुमार, डीएसपी (विधि-व्यव्स्था)  अरबिंद कुमार बिन्हा, धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय, झरिया थाना प्रभारी सन्तोष सिंह, भुली थाना प्रभारी महेश चंद्रा, लोयाबाद थाना प्रभारी  राजन कुमार राम, ज़िला चेंबर के पुर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल,मारवाड़ी सम्मलेन के प्रांतीये अध्यक्ष  बशंत अग्रवाल,  प्रभात सुरोलिया, श्रीकान्त अग्रवाल,  कौशल सिंह,  प्रेम गंगेसरिया,  कमलेश त्रिवेदी,  राजेश गुप्ता, राजीव झा,  सौरव गुप्ता, राजकुमार महतो, सुनील पान्डे, हीरा शर्मा, श्मर्तुजा अंसारी,  उपेन्द्र श्रीवास्तव, अमित साहू, जितेन्द्र अग्रवाल, श्गौरव गर्ग, विकास अग्रवाल,  अजय वर्मा,  संजीव चौरसिया, विनोद अग्रवाल, काली प्रसाद,  श्रवन सिन्हा,  राजकुमार अग्रवाल,  कृष्णा अग्रवाल, केदार वर्णवाल,  ज्ञान देव अग्रवाल, रोहित खरकिया,  उत्तम पोदार के साथ सैंकड़ों व्यवसायी उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments