Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद नगर निगम ने आईआईटी आईएसएम गेट से हीरापुर तक चलाया अतिक्रमण के खिलाफअभियान, सैकड़ो अवैध दुकानों पर चला जेसीबी



धनबाद। नगर निगम दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर को साफ और अतिक्रमण मुक्त बनाने में जुट गया है। आज धनबाद आईआईटी आईएसएम गेट से लेकर हीरापुर तक धनबाद नगर निगम की टीम आज सुबह  अतिक्रमण हटाने पहुंची जिसमें सैकड़ो दुकानदारों को पहले ही नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था की अतिक्रमण को खुद हटा ले अन्य्यथा नगर निगम कार्रवाई करेगी। निगम के द्वारा कई अवैध दुकानों को तोड़ा गया साथ ही सड़क के दूसरे साइड के दुकानदारों को 3 दिनो का समय दिया गया ताकि दुर्गा पूजा में शहर को साफ और अतिक्रमण मुक्त शहर को रखा जा सके। वहीं नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। कई दुकानदारों को पहले ही नोटिस दिया गया था कि सड़क किनारे से अपनी दुकान हटा ले आज जो दुकानदार अपनी दुकान सड़क के किनारे से नहीनहीं हटाया उसपर कार्रवाई की गई। खासकर दुर्गा पूजा को देखते हुए  अभियान चलाया जा रहा है ताकि शहर जाम मुक्त रह सके ।





Post a Comment

0 Comments