Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद की रहनेवाली लिपि सिन्हा ने जयपुर में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फार एवर स्टार मिसेज इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया


धनबाद। धनबाद की रहनेवाली लिपि सिन्हा ने जयपुर में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फार एवर स्टार मिसेज इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया। सोमवार को उन्होंने अपने आवास सरायढेला स्थित बलदेव अपार्टमेंट फ्लैट संख्या 302 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। शादी के बाद लगा कि जैसे यह शौक अब पूरा नहीं हो पाएगा, लेकिन बेटे का नामांकन आईआईटी में होने के बाद फिर से अपने सपने को पूरा करने में लग गई। अंतत उन्हें इसमें सफलता मिली.लिपि के पति जे एन मंडल वर्तमान में सेल्स टैक्स विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर पद पर दुमका में कार्यरत हैं। लिपि सिन्हा आज उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरी हैं जो समझती हैं कि एक गृहणी होने के नाते आगे कुछ नही कर सकती है। इस बारे में लिपि का कहना है कि ऐसा नही है। महिलाओं को अपने पर अगर विश्वास है तो वह उम्र के किसी भी पड़ाव में अपनी प्रतिभा के बदौलत आगे निकल सकती हैं अपना नाम राष्ट्र के पटल पर रोशन कर सकती हैं। 

देशभर से आई  20 फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को पछाड़कर मुकाम हासिल किया

लिपि सिन्हा ने बताया कि इस कांटेस्ट के लिए उन्होंने इस वर्ष जनवरी में ही ऑनलाइन फॉर्म भरा जिसके बाद उनका ऑडीशन लिया गया और फिर राउंड वाइज जीतते हुए मिसेज इंडिया 2023 के फाइनल राउंड तक पहुंच गईं।फाइनल राउंड में उनका सामना देश भर के विभिन्न प्रांतो से कुल 20 प्रतिभागियों के साथ उनका मुकाबला था। आखिर कार देशभर की मॉडल को पछाड़ते हुए उन्होंने मिसेज इंडिया 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। फाइव स्टार होटल में आयोजित इस शो में उन्होंने यह टाइटल जीता। लिपि सिन्हा ने बताया कि मॉडलिंग के क्षेत्र में हमेशा से ही उन्हें उनके पति का सपोर्ट मिलामिला। 


दो जवाब जिनके बदौलत लिपि मिसेज इंडिया 2023 बनी

लिपि बताती है कि फाइनल राउंड में उनसे अवसाद और विजयी बनने पर उनके  विजन संबंधित प्रश्न पूछे गए थे । जिनका उत्तर देते हुए उन्होंने बताया था कि व्यक्ति को अपनी मन की भावनाओं को अपने करीबी लोगों के साथ शेयर करना चाहिए। जिससे वह किसी बात को लेकर मन ही मन घुटते ना रहे। इससे वे अवसाद से निकल सकते हैं। साथ ही अपने विजन के बारे में बताते हुए  कहा कि मैं एक गृहणी हूं और ज्यादातर ग्रहणियों का सोचना है की शादी के बाद वह कुछ नहीं कर सकती इसलिए वह विनर बनने के बाद देश की महिलाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोटिवेट करने का काम करेंगी।

पति और परिवार ने हर कदम पर किया सपोर्ट

लिपि बताती है कि उनके विनर बनने में पति और परिवार का सबसे बड़ा हाथ है। उनके पति ने हर कदम पर उनका साथ दिया। प्रतियोगिता के तैयारी के लिए भी जरूरी टिप्स दिए।


 

Post a Comment

0 Comments