Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा और समर्पण संस्था के डांडिया एवं धुनुची नृत्य का सरप्राइज प्रतियोगिता में, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस के टॉप टेन हुए सम्मानित

 







 

Dhanbad। सेवा और समर्पण संस्था का डांडिया एवं धुनुची नृत्य का सरप्राइज प्रतियोगिता गीताश्री मैरेज हॉल तेली पाड़ा, अग्रसेन भवन के पास संपन्न हुआ। जहाँ सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी और भाजपा नेत्री रमा सिन्हा समेत संस्था की सभी सदस्यों ने शक्ति की प्रतिक माता दुर्गा  के फोटो पर आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। उसके बाद एस डी डी के बच्चों ने गणेश वंदना, और स्वागत नृत्य किया। इसमें पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिलाओं और बच्चों के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। इसमें बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस इत्यादि के टॉप दस को संस्था ने सम्मानित किया। जज के भूमिका में कीर्ति किरण अनुराधा अग्रवाल मौजूद थी। 



इस कार्यक्रम में बेटियां जो सेवा और समर्पण के द्वारा सेल्फ डिफेंस का कोर्स कर रही है वह भी सेल्फ डिफेंस का कुछ प्रदर्शन किया जो वह इन डेढ़ माह में सीखा है।एचडी डांस क्लास द्वारा बच्चों का स्वागत और सांस्कृतिक नृत्य भी हुआ एवं अबेकस द्वारा सिखाए गए इजी टेक्निक कैलकुलेशन का डेमो भी बच्चों ने दिखाया, जिससे महिला के साथ बच्चे लोग सभी तरह के कार्यक्रम का आनंद ले लिया , डांडिया धूनुची डांस मस्ती मजा के साथ पढ़ाई का भी कोर्स को लोगों ने खूब सराहां। 

उक्त अवसर संस्था की अध्यक्ष काजल झा ने बताया की सेवा और समर्पण संस्था की हमेशा से कोशिश रहती है की कुछ अलग कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के लिए किया जाय, जहाँ सेवा के साथ मजा मस्ती भी कर सभी के चेहरे पर ख़ुशी लाया जा सके। धन्यवाद ज्ञापन मनीषा सिंह ने दिया।  मौके पर रितु सिंह, सोनी वर्मा, पंकज वर्मा, मिता पॉल, डॉ विनीता झा. चैताली तिवारी, रूमा राय., रजनी जी,  मनीष सिंह, काजल झा अनीशा दास आदि उपस्थित थी।




Post a Comment

0 Comments