Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बजरंग बिहार कॉलोनी धैया में बंद पड़े घर से चोरों ने लगभग 2.5 लाख की सोने के आभूषण चोरी कर भाग निकले

 





धनबाद। धनबाद थाना क्षेत्र के बजरंग बिहार कॉलोनी, धैया में बंद पड़े घर में चोरी हो गया। जहां चोरों ने लगभग 2.5 लाख की सोने के आभूषण की चोरी कर भाग गए। गृह स्वामी बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत है। 

घर के मालिक सत्यनारायण रजक तबादले के बाद विगत 25 दिसंबर को रांची गए थे वहीं घर के चाबी अपने पड़ोस में रहने वाले विनय साव को देकर गए थे लेकिन 27 दिसंबर को पड़ोसी विनय साव ने सुबह देखा कि सत्यनारायण रजक के घर का तालटूटा हुआ है जिसकी सूचना विनय साव ने गृह स्वामी के साथ-साथ धनबाद थाना पुलिस को दी, मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है वहीं गृह स्वामी रांची से धनबाद के लिए रवाना हो गया है। विनय साव ने बताया कि बुधवार की सुबह सत्यनारायण रजक के घर के पानी का टैंक ओवरफ्लो हो कर पानी बाहर गिर रहा है जिसको बंद करने के लिए गए थे घर के दरवाजे पर पहुंच कर देखा की सत्यनारायण रजक के घर का दरवाजा टूटा हुवा है वही पड़ोस में रहने वाले गोविंद को लेकर घर के अंदर जा कर देखे जहा घर का सामान बिखरा हुआ था। 

आगे विनय ने बताया की सत्यनारायण रजक बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है जिनका हाल ही में रांची तबादला हूवा है और विगत 25 दिसंबर को वे यह से रची गए थे।वही चोरी की रकम लगभग 2.5 लाख है।




Post a Comment

0 Comments