Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबूलाल मरांडी के बयान से स्पष्ट है कि उनका *कहीं पे निगाहें,कहीं पे निशाना:पप्पू कुमार तिवारी





Dhanbad. धनबाद जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता पप्पू कुमार तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी जी द्वारा कोयले की अवैध चोरी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार बयानबाजी करना अपने आप में एक अहम सवाल खड़ा करता हैं*,बाबूलाल मरांडी जी के इस तरह के बयान से निश्चित रूप से कोयला चोरी के अवैध कारोबार में संलिप्त अपने करीबी लोगों को बचाने की कवायद है या फिर इस तरह की बयानबाजी कर खुद कारोबारियों से मोटी रकम लेने की स्कीम चला रहे हैं। आगे पप्पू कुमार तिवारी ने कहा* कि बाबूलाल जी के बयान से स्पष्ट है कि उनका *कहीं पे निगाहें,कहीं पे निशाना* पर सच्चाई एवं सर्वविदित और उन्हें भी जानकारी है कि कोयला के अवैध कारोबार में किन-किन लोगों की संलिप्तता हैँ और इस अवैध कारोबार के किंग कौन हैं,इसके बावजूद आखिर ऐसे नामों को उजागर करने में वे क्यों हिचकते हैं,उन्हें जानकारी होनी चाहिए के बीसीसीएल केंद्र सरकार के अधीन है और केंद्र में भाजपा की सरकार है और वे खुद भाजपा में नेता प्रतिपक्ष है,इसके बावजूद इस तरह का बचकाना बयानबाजी किया जाना समझ से परे हैं,कोयले के अवैध कारोबार में अधिकतर भाजपा के लोगों की संलिप्तता है इसलिए शायद वे ऐसे नामों को सार्वजनिक करने से कतरा रहे हैं,कोयले की अवैध कारोबार में सम्मिलित लोगों का नाम सार्वजनिक करने की उन्हें हिम्मत जुटानी चाहिए और उन नामों को सार्वजनिक करें।



Post a Comment

0 Comments