धनबाद। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह की माता व चार साहिब जादो की याद में मटकुरिया गौशाला भवन कारा प्रांगण में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मटकुरिया की ओर से शनिवार से दो दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा। इस समागम में शब्द गायन के लिए रागी भाई इंद्रजीत सिंह मुंबई वाले और कथावाचक भाई डॉक्टर हनवंत सिंह को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। शनिवार के संध्या 6:00 बजे समागम शुरू होगा, 9:30 तक चलेगा इसके उपरांत गुरु का लंगर वितरित होगा। 24 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से भवन कारा प्रांगण में मुख्य दीवान सजेगा इसके उपरांत गुरु का लंगर वितरित होगा संध्या में भी कथा कीर्तन से गुरु का यश होगा और गुरु का लंगर वितरित है। इस समागम को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी मटकुरिया की समूह साध संगत सबसे अपील करती है कि वह समागम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो। कार्यक्रम को अध्यक्ष वारियम सिंह, सचिव दविंदर सिंह कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments