Hot Posts

6/recent/ticker-posts

IIT (ISM) धनबाद कल मनाएगा 100वां Foundation Day; गौतम अडानी देंगे सेंचुरी समारोह का मुख्य संबोधन





Dhanbad। IIT (ISM) धनबाद कल अपने 100वें Foundation Day का ऐतिहासिक मौका मनाने जा रहा है। 9 दिसंबर 2025 का दिन संस्थान के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि यह एक सदी की शैक्षणिक उपलब्धियों, वैज्ञानिक योगदान और देश की सेवा के सफर को सलाम करेगा। इस अहम समारोह में Adani Group के चेयरमैन श्री गौतम अडानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और Foundation Day Address देंगे।

पिछले लगभग सौ सालों से IIT (ISM) देश में विज्ञान, टेक्नोलॉजी और लीडरशिप तैयार करने का एक मजबूत केंद्र रहा है। 1926 में देश के औद्योगिक और माइनिंग सेक्टर को सपोर्ट देने के लिए शुरू हुआ यह संस्थान आज इंजीनियरिंग, अर्थ साइंसेस, एनर्जी, कंप्यूटिंग, मैनेजमेंट और एनवायरनमेंट जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में देश का बड़ा powerhouse बन चुका है। पिछले कुछ सालों में IIT (ISM) ने digital mining, advanced geospatial technologies और critical mineral exploration जैसी रणनीतिक क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में IIT (ISM) में Critical Mineral Observatory की स्थापना की घोषणा इस नेतृत्व का बड़ा सम्मान माना जा रहा है। अब जब संस्थान अपनी दूसरी सदी में प्रवेश करने जा रहा है, इसका फोकस frontier research, sustainability, deep-tech innovation, global collaborations और समाज पर सकारात्मक असर जैसे भविष्य के बड़े लक्ष्यों पर है। 100वें Foundation Day का आयोजन Centenary Foundation Week (3–9 दिसंबर) का हिस्सा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के Principal Secretary डॉ. पी. के. मिश्रा की मौजूदगी में हुआ था। पिछले एक हफ्ते में कैंपस में कई academic symposiums, cultural programs, exhibitions, alumni interactions और community events हुए, जिन्होंने संस्थान की नई दिशा और बढ़ती राष्ट्रीय भूमिका को दर्शाया। कल के मुख्य कार्यक्रम में औपचारिक स्वागत, invocation, संस्थान के 100 साल के सफर पर आधारित एक short film, और IIT (ISM) के Director प्रो. सुकुमार मिश्रा तथा Board of Governors के Chairman प्रो. प्रेम व्रत के संबोधन शामिल होंगे। इसके बाद श्री गौतम अडानी Foundation Day Address देंगे और कार्यक्रम का समापन शोध, अकादमिक और संस्थागत सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करने के साथ होगा। Penman Auditorium में मुख्य समारोह के बाद Chief Guest TEXMiN बिल्डिंग का दौरा करेंगे, जहां एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान वे वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और संस्थान के प्रतिनिधियों से बातचीत भी करेंगे।

एक सदी की शानदार विरासत और उपलब्धियों को याद करते हुए IIT (ISM) धनबाद का 100वां Foundation Day सिर्फ उसके गौरवशाली इतिहास का जश्न नहीं होगा, बल्कि आने वाले दशकों के उस उज्ज्वल भविष्य का संकेत भी देगा—जहां नवाचार, वैश्विक सहयोग और राष्ट्रीय प्रगति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता इसकी पहचान बनेगी।

Post a Comment

0 Comments