धनबाद। सेवा और समर्पण संस्था के सदस्यों ने संक्रांत के मौकों के साथ दो संस्था सदस्य के जन्मदिन को यादगार बना दिया।उक्त अवसर पर दोनों कीर्ति किरण और अनीता मिश्रा अपने जन्मदिन को इस तरह सेलिब्रेट करने पर काफी रोमांचित और उत्साहित हो गई। उन दोनों ने कहा की जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए संस्था के जरुरतमंदों, रिक्शा वालों एवं अन्य को चूड़ा गुड़ तिलकुट, दही ज़े सी मल्लिक रोड, स्टील गेट, सराई ढेला, पुलिस लाइन कोर्ट मोड़, पूजा टॉकिंज मोड़, स्टेशन रोड, बड़ टांड बस स्टैंड, बेकार बाँध के आसपास के स्थानों पर बाँटा। सेवा और समर्पण संस्था के सदस्यों ने संक्रांत के अवसर पर कुछ लोगों को ख़ुश कर सेवा का नेक कार्य किया, ताकि वैसे जरुरतमंदो के परिवार में थोड़ी ख़ुशी आ सके।
उक्त अवसर पर सेवा और समर्पण संस्था की अध्यक्ष काजल झा मित्रा, मनीषा सिंह,अनिशा सेन मीता, मिताली, स्वाति गुप्ता ,रुमा जी, रजनी जी ,पंकज वर्मा, सोनी सिंह, संजीव जी, अनीता मिश्रा, किरण सिन्हा, कीर्ति किरण, मृदुला जी, ललिता जी, कल्पना जी, विनीता झा पूनम बरनवाल
....इत्यादि मौजूद थे।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments