धनबाद। नेहरू युवा केंद्र धनबाद के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के अंतर्गत सिटी सेंटर पर यातायात एवं परिवहन विभाग के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा,ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय मिंज, नेहरू युवा केंद्र धनबाद के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक गिरजानंद रत्नाकर, रोड सेफ्टी प्रबंधक सुनील कुमार तथा विभिन्न प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय मिंज एवं रोड सेफ्टी प्रबंधक सुनील कुमार द्वारा अभियान के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले यात्रियों से हेलमेट पहनने तथा यातायात के अन्य नियमों का पालन करने की अपील की गई। विभिन्न यातायात नियमों से यात्रियों को अवगत कराने हेतु सड़क सुरक्षा कोषांग धनबाद द्वारा यात्रियों को पंपलेट एवं बुकलेट भी प्रदान किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा यात्रियों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने, विभिन्न स्थानों हेतु निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन करने, दो पहिया वाहनों में तीन लोगों के साथ यात्रा न करने तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य विषयों से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा सभी यात्रियों को मेरा युवा भारत का बैज भी लगाया गया। उपरोक्त जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बंटी, उमेश, पन्ना, कृष्णा आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments