Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मंच पर आशाएं महिला ग्रुप के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, समाजसेवी दिलीप सिंह ने कहा की रक्तदान सबसे बड़ा दान है


धनबाद। सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मंच पर आज आशाएं महिला ग्रुप के द्वारा गोल्फ ग्राउंड में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में समाजसेवी दिलीप सिंह ने रक्तदान किया। इस बाबत उन्होंने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है इसलिए इसे महादान भी कहा गया है। एक यूनिट ब्लड किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति व आशाएं महिला ग्रुप के इस पहल की सरहाना करता हूं। जिन्होंने कैंप लगाकर आज एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक को करीब 40 यूनिट ब्लड इस कैंप के जरिए मुहैया कराया है। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति लगातार 10 वे साल इसी गोल्फ ग्राउंड में तिलक रहित 101 जोड़े का सामूहिक विवाह कराने जा रहा है। समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह बधाई के पात्र हैं जिन्होने 10 वर्ष पहले समाज को जागरूक करने के दृष्टिकोण से इस तिलक रहित विवाह कराने का बीड़ा उठाया था। आज अपने इस 10 वर्षो को सफलता पूर्वक पूरा करने जा रहे हैं। 17 जनवरी को इसी गोल्फ ग्राउंड में 101 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे। धनबाद के कई संगठन भी समिति को अपना योगदान देती है. हमारा संगठन युवा संघर्ष मोर्चा भी कदम से कदम मिलाकर इस विशाल आयोजन में सहभागी बनता आया है।



Post a Comment

0 Comments