धनबाद। श्री प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यगण मिलकर आज राज आंगन रिजॉर्ट परिसर में सर्वप्रथम राम जन्म भूमि उत्सव हेतु अपने प्राण देने वालो के लिए नमण किया। अध्यक्ष ने आये हुए सभी सम्मानित ट्रस्टीगण एवम परिवार का हार्दिक अभिनंदन "जय श्रीराम " से किया । कार्यक्रम संयोजक वेद प्रकाश केजरीवाल ने पंडित द्वारा श्रीराम लला, सीता ,हनुमान एवम अन्य सभी देवतागण की पूजा अर्चना की। आज के उत्सव में राममय होने हेतु सामूहिक सुन्दर कांड का आयोजन था जिसकी पतवार ट्रस्टी प्रीती अग्रवाल के द्वारा किया गया। अन्त मे भगवान राम की आरती की गयी। सभी सदस्यो ने राममय होकर इतने बडे उत्सव पर अपने अपने विचार रखे एवम प्रसाद का आनन्द उठाया।कार्यक्रम का संचालन सचिव अनिल मुकीम ने किया एवम बताया कि रिसोर्ट मे श्रीराम सहित हनुमान अन्य कई देवताओ के मंदिर का भी संकल्प है। धन्यवाद ज्ञापन बिनोद पसारी ने किया। कार्यक्रम मे ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य योगेन्द्र तुलस्यान, राजेंद्र प्रसाद सरिया, उत्तम भुकानिया, कुलदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुनील मित्तल, गोपाल अग्रवाल, अनिल गुप्ता , ड संजय चौधरी , सतीश सरिया,पवन लोधा , राज कुमार अग्रवाल, नरेश गुप्ता ,शंकर नरनोली, श्याम पसारी, गीता गुप्त, शिल्पी पसारी, सुनम पसारी, सुषमा केजरीवाल सहित सभी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments