Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धनबाद में गजब सा उत्साह दिख रहा है,प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए लोग आतुर दिख रहे है, मंदिरों में विशेष तैयारी है

 





धनबाद(DHANBAD): अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धनबाद में गजब सा उत्साह दिख रहा है। शहर के राजेंद्र सरोवर में दीप उत्सव की तैयारी चल रही है तो इस्कॉन द्वारा राम रथ यात्रा निकाला जा रहा है। कोयलांचल राम मय हो गया है। गली मोहल्ले में पताकाएं लहरा रही है। राम नाम की गूंज से शहर का कोना कोना गूंज रहा है। लोग भक्ति में डूबे हुए हैं। दीपोत्सव की तैयारी हो रही है। प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए लोग आतुर दिख रहे है। मंदिरों में विशेष तैयारी है। कहीं रामचरितमानस का पाठ हो रहा है, तो कहीं हरि कीर्तन हो रहा है। मंदिरों को सजाया गया है। भव्य तोरण द्वारा भी बनाए गए हैं। आज सुबह से ही अनुष्ठान की शुरुआत हो गई है। मंदिरों से उठने वाली हवन और धूप की खुशबू चारों तरफ फैलने लगी है।

सभी कार्यालय प्रतिष्ठान व सार्वजनिक बैंक भी है बंद

बाघमारा के चिटाहीधाम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। झारखंड सरकार ने भी 22 जनवरी को सभी कार्यालय प्रतिष्ठान व सार्वजनिक बैंकों को दिन के ढाई बजे तक बंद करने का फैसला किया है। सरकारी स्कूलों में पूरे दिन की छुट्टी कर दी गई है। धनबाद में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कई निजी स्कूलों में भी बंदी की घोषणा की गई है। धनबाद जिला एवं  पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. धनबाद में पुलिस सतर्कता बढ़ा  दी  है। गलियों तक में पेट्रोलिंग हो रही है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दंडाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.ड्रोन, सीसीटीवी और वीडियो ग्राफी के माध्यम से भी पुलिस विधि व्यवस्था पर नजर रख रही है। धनबाद में शीतल हर के प्रकोप के बीच भी लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी तक मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं है।



Post a Comment

0 Comments