Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार का यूनियन क्लब में हुआ भव्य स्वागत


धनबाद। सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता  सुनील कुमार का आज यूनियन क्लब में सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सुनील कुमार ने सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में यूनियन क्लब का मुक़दमा बखूबी लड़ा था, जिस कारण आज क्लब शानदार तरीके से धनबाद का गौरव बढ़ा रहा है। विदित हो यूनियन क्लब सहित 95 संपति जो ज़िला परिषद के अधीन है वो सभी  उच्च न्यायलय राँची में दायर एक जनहित याचिका के आलोक पर मुख्य न्याधीश श्री भगवती प्रसाद के बेच के निर्णय पर वर्ष २०११ मे ज़िला परिषद द्वारा सील कर दिया था जिसे क्लब द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे अपील दायर कर चुनौती दी गयी थी जिसने श्री सुनील कुमार वरीय आधिवक्ता द्वारा क्लब का पक्ष रख गया था और विजय मिला था । आज के समारोह में डा यू. प्रसाद ने फूलों का गुलदस्ता देकर  सुनील कुमार का स्वागत किया जबकि क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय ने उन्हें मोमेंटो प्रदान किया। क्लब के कार्यकारी समिति के सदस्य देवेन तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर क्लब के  रतनजीत सिंह डाग,  चरणजीत सिंह, सरोज सिंह, राजन सिंहा, सम्राट चौधरी , संतोष सिंह, संजीव राणा, राहुल नारंग, गणेश चक्रवर्ती , संजय कथूरिया, अमन सिंह , विनोद सिंहा, सपन कुंभकार, कृष्ण गोपाल अग्रवाल आदि  मौजूद थे। समारोह का संचालन असीत सहाय ने किया।



Post a Comment

0 Comments