धनबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला भारत जोड़ों न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुंचा। जहां से गाड़ियों का काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक मोड़ पहुंचा। वहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जन संवाद किया।
राहुल गांधी का संबोधन: उन्होंने कहा कि "जरा शांत हो जाइए.. आप यहां
आए,, आपने यात्रा में शक्ति डाली.... अच्छा अब मुझे भाषण देने दो.... मुझे डिस्टर्ब नहीं करो। उन्होंने कहा कि आर्थिक अन्याय हो रहा है। देश में चुने हुए दो-तीन अरबपति को देश की आपकी पूरी की पूरी पूंजी पकड़ाई जा रही है। दूसरी बात जीएसटी और नोटबंदी के कारण देश में जो बेरोजगारी बढ़ी है... जो नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने पूरे देश में युवाओं को बेरोजगार बनाया है। उसके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी होगी।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखंड सरकार की जल जंगल जमीन की नीति को बचाने में लगी है उन्होंने इसके लिए भूमि अधिग्रहण बिल लाया। केंद्र की मोदी सरकार सार्वजनिक उपक्रमो में बेचने में लगी है जिन उपक्रमो में आदिवासी ओबीसी और दलित लोगों को सबसे ज्यादा रोजगार मिलता था आज उसको बेचा जा रहा है ऐसी ही हालत रही तो जल्द ही बोकारो की सेल को भी केंद्र सरकार निजी हाथों में बेच देगी।
इस दौरान खुले लाल रंग की जीप के चारों तरफ भारी संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी रही। राहुल गांधी के जनसंवाद के दौरान कांग्रेस के झंडे लहराते हुए युवा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करते देखा गया। वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह यात्रा के दौरान पूरे चरम पर रहा।
इससे पूर्व जामताड़ा के रास्ते शनिवार को ही राहुल धनबाद पहुंचे थे। टुंडी में रात्रि विश्राम के बाद सुबह राहुल का काफिला जनसंपर्क के लिए निकला। राहुल गोविंदपुर के रास्ते स्टील गेट, स्टेशन रोड, बैंकमोड़, करकेंद, महुदा होते हुए बोकारो की तरफ प्रस्थान कर गए। धनबाद में जगह जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। 500 गाड़ियों के काफिले के साथ राहुल धनबाद की सड़कों से होते हुए निकले। राहुल को देखने के लिए धनबाद की जनता भी सड़कों पर दिखी। जगह जगह राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे और लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। राहुल के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।राहुल संग सेल्फी लेने में युवाओं,छात्राओं में खासी दिलचस्पी देखने को मिली।वहीं कवरेज कर रहे एक मीडिया कर्मी को राहुल ने शॉल उड़ेल दिया।
•



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments