Dhanbad। जैन दि. साध्वी दिक्षा की रश्म धनबाद जैन समाज द्वारा श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर, कतरास रोड, मटकुरिया धनबाद की गई। णमोकार मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आरियका १०५ विभाश्री माता जी की शिष्या ब्रहमचारणी व्रति दीदी की दिक्षा पूर्व गोद भराई एवं बिनौली का कार्यक्रम जैन समाज द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्रीमती बबिता जैन एवं तृप्ति जैन ने दीदी को उपहार स्वरुप फूल एवं मेवे का टोकरा देकर सम्मानित किया। तद्पश्चात बुलबुल जैन एवं पायल जैन ने वस्त्र देकर सम्मानित किया। पायल एवं सोनू जैन ने दीदी को पुष्प हार देकर सम्मानित किया, फल, ड्राई फ्रूट भी उपहार स्वरुप दिए।तिलक लगाकर सम्मानित करने वालों में पुष्पा जैन, कुसुम जैन, सत्यभामा जैन एवं पूनम जैन थे। संघपति स्वतन्त्र भैया मधुबन, शिखरजी से पधारे थे इनके सम्मान में संजय जैन, मनोज जैन, अमित जैन, चक्रेश जैन ने तिलक लगाकर एवं वस्त्र देकर स्वागत किया।उक्ति, कोमल जैन, आरोही जैन ने सजावट के सभी कार्य किये।भोजन व्यवस्था अमित बॉबी जैन और इसमें सहयोग अमित सोनू जैन ने दिया।
नीरज ज्योति जैन ने स्टेज सजाया। बबिता - जितेंदर जैन ने रंगोली बनाया।मंच का सञ्चालन श्रीमती तृप्ति जैन ने किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी भागीदारी दी। जैन समाज के सभी परिवार के लोगों इस कार्यक्रम में था मौजूद थे।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments