Dhanbad। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने हर्ल हेलीपैड सिंदरी एवं बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आसपास के क्षेत्र को 1 मार्च 2024 को नो फ्लाई जोन घोषित करने का आदेश दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि आगामी 1 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का धनबाद के सिंदरी हर्ल एवं बरवाअड्डा हवाई पट्टी में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
माननीय प्रधानमंत्री जिस हेलीकॉप्टर से पधारेंगे उसकी लैंडिंग हर्ल हेलीपैड सिंदरी एवं बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर की जाएगी। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से दोनों स्थल के आसपास ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून एवं अन्य संबंधित गतिविधियों को निषेध करते हुए हर्ल हेलीपैड सिंदरी तथा बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाता है।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments