धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन 2022-24 की अंतिम आमसभा आज द 8 लेन स्थित मिस्टीक गार्डन रेसोर्ट में आयोजित की गई। आमसभा की अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष श्रीकृष्णा अग्रवाल ने की। सर्वप्रथम आमसभा के कार्यक्रम का संरक्षक मण्डली के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।अध्यक्ष द्वारा सदन में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत एवं अध्यक्षिय संबोधन किया गया।अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल द्वारा पूरे विस्तार से पिछले दो सालों में किये गए कार्यकर्मो के साथ साथ धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन बताया कि पूरे झारखण्ड प्रान्त में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन सदस्यता एवं कार्यक्रम में सबसे प्रथम स्थान में रहा जिसके लिए प्रान्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सत्र 2022-2024 में जिला मारवाड़ी सम्मेलन पूरे जिले में विभिन्न मामलों में समाज के पीड़ित परिवारों के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ा होकर संबल प्रदान करते हुए उनकी आवश्यक मदद की। जिले में निवास करने वाले तमाम समाज बंधुओं को सभी कार्यकर्मो में आदर पूर्वक आमंत्रित कर मान सम्मान के साथ शामिल करवाया जिससे कि समाज मे एकता एवं आपस मे समन्वय स्थापित हो सके। मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव नही कर पूरी पारदर्शिता के साथ तमाम कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया और इस सत्र में सर्वाधिक 255 नए सदस्यों को जोड़कर एक नया इतिहास बनाया और अगले सत्र में भी सदस्यों को जोड़ने को प्राथमिकता दी जाएगी।सदन को संबोधित करते हुए कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि पूरे जिले में कोई भी अगर समाज बंधुओं पर किसी प्रकार का अत्याचार या प्रताड़ित करने का प्रयास करेगा तो मुँह तोड़ जवाब देने का काम भी जिला मारवाड़ी सम्मेलन करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कृष्णा अग्रवाल के नेतृत्व में धनबाद शाखा ने पूरे प्रांत में कोयलांचल का नाम रोशन किया है उन्होंने उनकी पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी।
कार्यक्रम में सम्मेलन के महासचिव श्री ललित कुमार झुनझुनवाला ने विस्तार पूर्वक अभी तक किये गए कार्यकर्मो की विस्तृत रिपोर्ट सदन में पेश की एवं सदस्यों के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।सम्मेलन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने दो साल का पूरा आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया जिसे सदन ने ध्वनि मत से पारित किया। वर्ष 2024-26 के लिए चुनाव पदाधिकारी के रूप में सर्वश्री अनिल गुप्ता,दीपक रुइया एवं राजेश रिटोलिया नामित किये गए थे। कृष्णा अग्रवाल एवं सुरेंद्र अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।
सुरेंद्र अग्रवाल के आमसभा में नही आने के कारण चुनाव पदाधिकारियों द्वारा आगामी 09 जनवरी दिन गुरुवार को चुनाव की तिथि घोषित की गई। इसबार के चुनाव में चुनाव पदाधिकारियों ने 100 से अधिक मतदाता होने के कारण चिरकुंडा अग्रसेन भवन में भी एक मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया।कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री राम विलास गोयल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णलाल रुंगटा,विनोद तुलस्यान,सज्जन खरकिया,डी एन चौधरी,कृष्णा लोहारूका,ओमप्रकाश बजाज, सुभाष अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, योगेंद्र तुलस्यान,रमेश रिटोलिया, संजीव अग्रवाल,संजय गोयल,सुरेश अग्रवाल,जगदीप अग्रवाल, रूपकिशोर अग्रवाल,संतोष जालान,किशन जिंदल,मोहन अग्रवाल,रामप्रसाद अग्रवाल,सुनील तुलस्यान, शिवप्रकाश लाटा,सुभाष रिटोलिया,विमल आखेरामका ,गणेश बंका, ओम प्रकाश अग्रवाल,राजेश खरकिया बिल्लू,निरंजन अग्रवाल, किशन अग्रवाल,चन्द्रशेखर अग्रवाल,राकेश हेलिवाल,मिठू सरिया,शेखर शर्मा,गोपाल कटेसरिया,पवन लोधा,सुनील अग्रवाल पुन्नू,अजय गर्ग,अजय भरतिया,विनोद अग्रवाल,अनिल खेमका,पवन गद्द्यान्,सुशील चौधरी,उत्तम बुकणिया,कमल खेड़िया,पूरणमल अग्रवाल,संजय केजरीवाल,अरुण अग्रवाल, विनय बगड़िया,विनोद सिंघल,अरविंद सतनालिक, सत्यनारायण भोजगाड़िया,भूपेंद्र अग्रवाल,सुशील राजगढ़िया,सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments