Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंबायोसिस किड्स स्कूल में क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिंगल बेल के गाने पर झूमे बच्चे






Dhanbad। सिंबायोसिस किड्स स्कूल में क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे सांता के पोशाक पहने अत्यंत ही आकर्षक लग रहे थे। स्कूल परिसर में जब नन्हे मुन्ने बच्चों ने जिंगल बेल गाना शुरू किया तो विद्यालय के सभी शिक्षकों में भी उनके गानों में साथ देकर उनका जोश और उत्साह बढ़ाया। स्कूल की प्राचार्या रीना मंडल ने कहा कि अमीर गरीब, ऊंच नीच, जात पात से दूर रहकर हम सभी को इंसानियत के पथ पर चलना चाहिए। स्कूल के निदेशक आशीष मंडल ने सभी बच्चों को क्रिसमस और नव वर्ष की बधाई दी। मौके पर रोमा प्रसाद, आरती साह, सालीनी, रोशनी, सायमा ,फिज़्ज़ा,ईशा सोनाली मंडल, सुनीता, इंदु, रोमा प्रसाद रीता संजय सर मिथुन तप सभी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments