Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देव पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

  



Dhanbad ।    आज देव पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय सचिव श्री राजीव रंजन सिंह, श्रीमती इंदिरा सिंह, निर्देशक श्री विनय कुमार सिंह एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा उपस्थित थी। विद्यालय सचिव श्री राजीव रंजन सिंह ने           झंडोतोलन  से कार्यक्रम की शुरुआत की तदोपरांत राष्ट्रगान गया गया। सभी ने  राष्ट्रध्वज को सलामी दिया।  विद्यालय सचिव ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। छोटे-छोटे बच्चों ने देश के राष्ट्रगीत गाए। बड़े बच्चों ने परेड के द्वारा ध्वज को सम्मानित किया। विद्यालय निदेशक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। श्रीमती बाकुल संतरा,  शाशवती सेन, रितु गुप्ता, सबीहा परवीन ,सविता कश्यप, मीना कण, सारिका सिंह ,मीना झा, ज्योति सिंह, प्रियंका रावल ,तंजेब आलम ,मुस्कान मल्होत्रा ,अंबिया बेगम रिया कुमारी एवं सोनू विश्वकर्मा।

Post a Comment

0 Comments