Dhanbad। भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का आज पूरा देश उसका जयंती मना रहा है इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डी०पी० लाला के अध्यक्षता में धनबाद में चौधरी चरण सिंह जी का जयंती बहुत ही धुम-धाम से मनाया गया। चौधरी चरण सिंह जी का जन्म उत्तर प्रदेश के नूरपुर गाँव में एक मध्य वर्गीय किसान परिवार में हुआ था। वे अपनी कड़ी मेहनत से शिक्षा में एल०एल०बी० डिग्री प्राप्त की थी वे मजदूरो, गरीबों एवं किसानों के मसीहा, नेता थे। इन्हें अपने राजनीति सफर में जेल भी जाना पड़ा था। वे जमींदारी प्रथा का सख्त विरोधी थे। वे अपनी राजनीतिक जीवन के सफर में उत्तर प्रदेश में मंत्री, केन्द्र में मंत्री तथा देश के प्रधानमंत्री भी बने वे गरीब, मजदूर एवं किसान के हितेषी नेता थे इनका जयंती किसान घाट, नई दिल्ली के नाम पर नामित है। जहाँ पर इनका जयंती एवं पुण्यतिथि मनाया जाता है। ये देश के पाँचवाँ प्रधानमंत्री 28 जुलाई 1979 से लेकर 14 जनवरी 1980 तक थे। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में इन्होंने देश के लिए बहुत से कार्य किये।
राष्ट्रीय लोक दल के झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डी०पी० लाला ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय लोकदल देश में एन०डी०ए० के तहत केन्द्र में माननीय जयंत चौधरी जी केन्द्रीय मंत्री है एवं इस पार्टी का सांसद, उत्तर प्रदेश में योगी जी के सरकार में मंत्री तथा विधायक एवं दूसरे राज्यों में भी विधायक है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि झारखण्ड में भी यह पार्टी तीव्र गति के साथ उभर रही है एवं एन०डी०ए० के घटक दल बनकर आने वाला समय में लोकसभा एवं विधानसभा में चुनाव लड़ेगी और प्रदेश के अंतर्गत पार्टी का सांसद एवं विधायक भी होगा। जयंती सभा में डी०पी० लाला प्रदेश अध्यक्ष, अधिवक्ता अमित भगत, प्रदेश महासचिव, अधिवक्ता श्रीकान्त श्रीवास्तव, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदीप सिंह, प्रदेश महासचिव, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, प्रदेश महासचिव, मीठू रवानी, कान्ता प्रसाद लाला, दिनेश कुमार, कोलेश्वर राम, शंकर महतो, बिनोद कुमार, प्रकाश राम इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे। दीपक सिन्हा,


.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments