Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रह्माकुमारीज ने झरिया में किया शिवरात्री का झंडोत्तोलन





धनबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जगजीवन नगर धनबाद के नेतृत्व में, चल रहे शिवरात्रि झंडोत्तोलन कार्यक्रम के अंतर्गत झरिया पाठशाला द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी अनु दीदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नाट्य मंचन के माध्यम से समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान “नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त झरिया, नशा मुक्त धनबाद” के नारे लगाए गए तथा विधिवत शिव ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी अर्चना दीदी, उषा बहन, अपृता, बीके संजू जायसवाल, संगीता, निम्मी, रेखा, अर्पिता सहित अन्य बीके बहनों की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं पुरुषों में माधव झा, रवि गुप्ता, उदय चौहान, मुकेश भाई सहित अन्य बीके भाई एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिवरात्रि के आध्यात्मिक संदेश के साथ समाज में नशा मुक्त जीवन का संकल्प दिलाना रहा।

Post a Comment

0 Comments