Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिंदगी और मौत से लड़ रही धनबाद की बेटी राजनंदिनी इलाज के लिए फिलहाल 1 लाख की जरूरत, हर दस मिनट पर आता है अटैक, पिता कर रहे हैं आर्थिक सहयोग की अपील

 


धनबाद : चिरकुण्डा के रहनेवाले इंद्रजीत चक्रवर्ती की 15 साल की बेटी राजनंदिनी इन दिनों जिंदगी और मौत से लड़ रही है। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसे हर दस मिनट पर अटैक आता है जिसमे उसके शरीर में खींचाव होने लग जाता है उसके कान नाक और मुँह से खून भी आने लग जाता है। राजनंदिनी के पिता इंद्रजीत का कहना है कि पिछले साल भर से उनकी बच्ची परेशानी में है। इंद्रजीत चक्रवर्ती का कहना है कि उनकी पुत्री को हर दस मिनट में स्प्रे देना पड़ता है। चार से पांच स्प्रे एक दिन में खर्च हो जाता है। एक स्प्रे की क़ीमत 450 रु है।उन्होंने बताया कि इस समय वे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया बच्ची की बीमारी का अबतक पूरी तरह से पता नहीं लग पाया है। डॉक्टर हाइयर सेंटर ले जाने की सलाह दे रहे हैं। इसी महीने 12 अप्रैल को अपनी पुत्री का इलाज कराने वेल्लोर लेकर भी जानेवाले है और अब उन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत है। इस बीच डीसी से लेकर कई जनप्रतिनिधि तक आर्थिक सहयोग की गुहार भी लगा चुके हैं। समाजसेवी अंकित राजगढ़िया और रवि shakher roti bank youth club के अध्यक्ष ने बताया कि बच्ची की बीमारी अबतक पकड़ में नहीं आयी है। पिता बच्ची को लेकर वेल्लोर जानेवाले हैं जिसके लिये उन्हें आर्थिक सहयोग देने की आवश्यकता है।

 सहयोग के लिए संपर्क करें :- फ़ोन पे-G पे :-9304893402 (इंडद्रजीत) Indrajit chakraborty 471210110008751 bank of India its code bkid0004712 branch chirkunda dist dhanbad

Post a Comment

0 Comments