Dhanbad। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह के तहत जिला कार्यालय में धनबाद ग्रामीण भाजपा की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि मोदी सरकार बाबा साहेब के सपनों का भारत निर्माण कर रही हैं । जितना सम्मान भाजपा सरकारों ने डॉ आंबेडकर को दिया है उतना आज तक के किसी भी सरकार ने नहीं दिया है। नरेंद्र मोदी की सरकार में बंचितो एवं सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों का समुचित विकास हो रहा हैं । बार बार तुस्टीकरण के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाली कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को समुचित सम्मान नहीं दिया है ।कांग्रेस ने उन्हें षडयंत्र कर चुनाव में हराने का काम किया है । कांग्रेस गठबंधन के नेता गरीबों दलितों एंव पिछड़ों को हमेशा बरगलाने का काम किया हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी सुरेश साहु ने कहा कि पन्द्रह अप्रैल से पच्चीस अप्रैल तक भाजपा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह मनायेगी । चौबीस अप्रैल को एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य वक्ता झारखंड भाजपा के प्रभारी सह सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावे नेताओं की टोली गाँवो में जाकर पत्रक वितरण करेंगें एवं कांग्रेस गठबंधन की संविधान विरोधी गतिविधियों की जानकारी आम जनमानस को देगी । अध्यक्षता रामप्रसाद महतो ने किया । संचालन निताय रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज्ञ मिश्रा ने किया। गोष्ठी को टुंडी के प्रत्याशी रहे विकास महतो,सिंदरी उम्मीदवार रही तारा देवी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष परेश दास आदि ने सम्बोधित किया ।गोष्ठी में मोहन कुंभकार, रतिरंजन गिरि, राजेश चौधरी,प्रकाश बाऊरी, रंजीत सिंह, निवास तिवारी, तिलक मंडल, तालेश्वर साव,अरविंद पाठक,विरंची सिंह, बृहस्पति पासवान, गोपाल भारती, सुमिता दास, कुमार महतो,मुक्तेश्वर महतो,आदि ने भाग लिया ।
0 Comments