धनबाद शहर के पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में वरिष्ठ हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल ड्रोलिया एवं उनकी टीम द्वारा 61 वर्षीय ज्योति सिन्हा ( विधायक राज सिन्हा की भाभी) के दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया। मरीज पिछले 3 वर्षों से घुटनों के असहनीय दर्द से पीड़ित थीं और अब ऑपरेशन के बाद आराम से चल रही है।
डॉ. निखिल ड्रोलिया ने बताया यह केस चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से ऑपरेशन पूर्णतः सफल रहा। हमें गर्व है कि हमने अब तक 100 से अधिक सफल घुटना प्रत्यारोपण धनबाद में किए हैं। यह दिखाता है कि छोटे शहरों में भी अब विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक सेवाएं उपलब्ध हैं।” पाटलीपुत्र हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. निर्मल ड्रोलिया ने कहा यह हमारे हॉस्पिटल और धनबाद जैसे शहर के लिए गर्व की बात है कि घुटना प्रत्यारोपण जैसी जटिल सर्जरी अब यहीं संभव है। अब मरीजों को इलाज के लिए रांची, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास अनुभवी विशेषज्ञ, आधुनिक टेक्नोलॉजी और समर्पित मेडिकल टीम है।”इस दौरान अस्पताल के सेवा भावना से प्रेरित हो कर रोटरी क्लब ऑफ धनबाद साउथ की ओर से दो व्हील चेयर दान किया गया। इस अवसर पर डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ सतीश चंद्र, डॉ मुक्ति किशोर, डॉ अमित गुप्ता, डॉ विनोद प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार झा, जय प्रकाश अग्रवाल, भूपेंद्र शाह, संजय सरावगी आदि उपस्थित थे।
0 Comments