Dhanbad।एसआईएस (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों में स्नातक युवाओं के लिए सुरक्षा अधिकारी कैडेट पद पर भर्ती के लिए तृतीय चरण की लिखित परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा।एसआईएस ट्रेनिंग कमांडेंट गौतम कुमार ने जानकारी दी कि यह परीक्षा राज्य के ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इस चरण में कुल 650 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वही धनबाद में यह परीक्षा खरनी मोड SIS ट्रेनिंग सेंटर नियर कुमार बीएड कॉलेज (राजगंज रोड) में होगी ।
चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक प्रशिक्षण के साथ ही सालाना 3.50 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिकारी अधिनियम 1984 के तहत विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, जिनमें पेंशन, पीएफ, ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिकल सुविधा, दो बच्चों के लिए आईपीएस देहरादून में पढ़ाई की व्यवस्था, एम्प्लाई स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर वितरण, स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता, रियायती आवास और मेस सुविधा शामिल हैं।
कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी और युवाओं को रोजगार के साथ-साथ बेहतर भविष्य की दिशा में सशक्त बनाएगी।
0 Comments