धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज धनबाद मंडल रेल प्रबंधक (डी.आर.एम.) से मुलाकात कर गया पुल के चौड़ीकरण कार्य मे हो रही देरी एवं बरमसिया पुल, जो हाल ही में क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी त्वरित मरम्मत और पुनर्निर्माण से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर कार्य अविलंब शुरू करने मे अड़चन को दूर करने को लेकर वार्ता की। विधायक श्री सिन्हा ने डीआरएम अखिलेश मिश्रा जी को गया पुल अंडर पास निर्माण एवं बरमसिया पुल के अभिलंब निर्माण की गंभीरता एवं आम लोगों को होने वाली कठिनाइयों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया एवं कहा कि ,धनबाद शहर के दक्षिणी एवं उत्तरी छोर को जोड़ने वाली यह दोनों ही पुल धनबाद की लाइफ लाइन है.
विधायक श्री सिन्हा ने *बरमसिया पुल के निर्माण में रेलवे द्वारा आरसीडी से मांगे गए राशि एक करोड़ 43 लाख को आवांटित करवा दिया है और एक* *करोड़ 43* *लाख में से 40 लाख का* भुगतान भी हो जाने की बात डीआरएम को बताई.इस पर डीआरएम में रेलवे के संबंधित अधिकारियों की टीम को बुलाकर विधायक श्री सिन्हा के साथ सभी पहलुओं पे गहनता पूर्वक चर्चा करने के बाद यह तय हुआ कि चुकी। बरमसिया पुल के पुनर्निर्माण के लिए 20 से 25 दिनों के लिए मुख्य सड़क के आवागमन को पूरी तरह बंद करना होगा और सामने महापर्व छठ एवं दिवाली भी है.इसलिए छठ तक निर्माण कार्य में लगने वाले सभी संसाधन जुटा लेने एवं छठ के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू किए जाने का फैसला हुआ।
गया पुल अंडरपास निर्माण में
धनबाद शहर की लाइफ लाइन गया पुल अंडरपास के निर्माण की सभी लगभग सभी बाधायें दूर कर ली गई है.केवल , चूँकि इस पुल के ऊपर से रेल गाड़ियों का स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से रहता है, इसलिए रेलवे के मानक के अनुसार राइट्स, शीला कंस्ट्रक्शन एवम आर सी डी विभाग एवम रेलवे को ड्राइंग एवं डिजाइन के साथ आगामी 15 अक्टुबर को बैठक निर्धारित की गई। विधायक राज सिन्हा ने बताया कि गया पुल धनबाद की धड़कन शहर के यातायात का मुख्य मार्ग है .और इसकी चौड़ीकरण जनहित के लिए अति गंभीर विषय है.वहीं बरमसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही मुद्दों का शीघ्र समाधान आवश्यक है ताकि शहर के लोगों को राहत मिल सके। ज्ञातव्य है कि, धनबाद की धड़कन गया पुल के चौड़ीकरण एवं नए अंडरपास निर्माण के लिए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने लगातार झारखंड विधानसभा में जोरदार तरीके से मांग उठाई, एवम संबंधित सभी विभागों से लगातार संपर्क मे है।
बरमसिया पुल पुनर्निर्माण के लिए जो राशि चाहिए थी वह विभाग से आवांटित हो चुकी है.
और बरमसिया पुल निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व रोड के आवागमन को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ेगा, सामने ही महापर्व छठ एवम दीपावली भी है. इसलिए छठ खत्म होते इसका भी निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
डी.आर.एम. ने विधायक श्री सिन्हा को आश्वासन दिया कि दोनों पुलों के विषय में तकनीकी जांच कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाते हुए तेज गति से अंडरपास निर्माण कार्य कराया जायेगा.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि,
“धनबाद की जनता की सुविधा और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गया पुल का चौड़ीकरण अंडरपास निर्माण, बरमसिया पुल की मरम्मत जनता की जरूरत है, न कि केवल एक विकास कार्य। विधायक सिन्हा डी.आर.एम. से आग्रह किया है कि इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं ताकि आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हों. इस अवसर पे रेलवे के कई आला अधिकारी उपस्थित थे.
0 Comments