Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाज उत्थान के लिए, उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, उनमें जो असाधारण धैर्य और विश्वास था : रीना मंडल

 



Dhanbad। झारखंड आंदोलनकारी, धनबाद बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता व झारखंड सुंडी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल  के आकस्मिक निधन से पूरे बंगाली समाज में शोक की लहर, समाज को बड़ी क्षति हुई है। उनके अंतिम दर्शन पर पूर्व विधायक फूलचंद मंडल  ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा वे एक संघर्षशील  इंसान थे, उनमें काम करने का जुनून था उनका इस तरह का असमय चला जाना समाज के लिए क्षति है। मानवता को समर्पित एक समाज सेवी चला जाना बंगाली समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे समाज के एक स्तंभ थे, एक अत्यंत सरल, सौम्य एवं विनम्र व्यक्ति के धनी थे। बहुत ही हास्यमुख, मृदुभाषी व्यक्ति थे। इस महान समाजसेवी के अंतिम दर्शन पर झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  रीना मंडल  बीते कल मंगलवार को दुर्गा मंदिर तेलीपाड़ा हीरापुर स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। रीना मंडल  ने कहा वे बहुत ही सरल और सहज इंसान थे। पिछले 3 सालों से मैंने लगातार उनके साथ काम किया है, समाज के उत्थान के लिए, उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, उनमें जो धैर्य और विश्वास था वह असाधारण थी। यह बात मुझे बहुत प्रेरित करती थी। उन्होंने ही मुझे झारखंड सुंडी समाज कल्याण समिति का महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया था। जब भी उनका समय मिलता था मेरे घर पर आकर समाज के विकास के लिए विशेष चर्चा करते थे। समाज को उनकी कमी हमेशा खलेगी।  धरणीधर मंडल, आशीष मंडल , प्रफुल्ल मंडल,  शैलेन मंडल, अशोक मंडल, गौतम मंडल, बरनाली सेनगुप्ता, शिबू चक्रवर्ती, अशोक बनर्जी और सैकड़ो गण मान्य समाजसेवी उपस्थित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments