Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद, में दीपों के उत्सव "दीपावली" को उल्लास के साथ मनाया गया



धनबाद। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद, में दीपों के उत्सव "दीपावली" को उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर को खास बनाने के लिए जूनियर विंग के बच्चों ने ‘रामलीला’ तथा ‘छठ पूजा’ का  अद्भुत प्रदर्शन किया।  कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बीच तोरण तथा दिया बनाने की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य  सुदीप कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी समृद्ध  विरासत से परिचित कराना तथा सद्भावना एवं खुशी की भावना को विकसित करना है। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए रंगोली पैर्टन बनाए । दैनिक पठन - पाठन के कार्य यथावत चलते रहे ।

Post a Comment

0 Comments